टीपू सुल्तान पर आपत्तिजनक टिप्पणी

हिंगणघाट: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने टीपू सुल्तान पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी कर मूलनिवासी बहुजन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. फडणवीस के इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज में रोष व्याप्त है. इसके विरोध में  बहुजन समाज की ओ रसे एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया. फडणवीस पर अपराध दर्ज कर उन पर कडी कार्रवाई करने की मांग इस समय की गई. कार्रवाई न करने पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दी गई. आंदोलन में एआईएमआईएम के पूर्व प्रभारी इम्रान शेख, आसिम कुरेशी, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के तालुका प्रभारी तालीब, हमीद शेख भाई, छत्रपति क्रांति सेना का तालुका अध्यक्ष चेतन ढोरे, बहुजन क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष निखिल कांबले,  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महेश मुडे, महिला विंग की प्रिया येनोरकर, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के संजय डोंगरे, महिला विंग की कुंदा गोडघाटे, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के दमडूजी मडावी, राष्ट्रीय सिकलीगर सिख सेना के साधु सिंह भादा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के सुरज ताकसांडे, भारतीय युवा मोर्चा के विनीत वराडे, राष्ट्रीय आदिवासी छात्रा प्रकोष्ठ के किशोर धुर्वे, इंडियन लॉयर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एड.संदीप कांबले, इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. वावधने, भारत मुक्ति मोर्चा के संयोजक लक्ष्मीकांत जवादे, चंद्रहास्य कांबले, गजानन वराडे, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के गजानन माऊसकर, सुरेश बुरबुरे, मनोज मुरार, संकेत ढोरे, आरएमबी के एस के तालुका अध्यक्ष दिलीप कांबले शामिल हुए. यह आंदोलन बीएमपी के जिलाध्यक्ष मा.गेमदेव मस्के के नेतृत्व में किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *