जिले के शहरों में कोविड संक्रमण को नहीं बढ़ने का लक्ष्य तय कर जिलाधिकारी ने टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए. वे जिले की 8 नगर परिषदों के हालात की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में बोल रहे थे.
ठाकरे ने एक ही दिन में बूटीबोरी, हिंगणा, बानाडोंगरी, बाडी, सावनेर, खापा, मोहपा, कलमेश्वर नगर परिषद पहुंचकर हालात की समीक्षा की. उन्होंने मानसून पूर्व तैयारी की समीक्षा कर कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण पर काफी जोर दिया.
उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों के नागरिक विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों के सिलसिले में शहर आते हैं. इससे बाजार, मंगल कार्यालय, रिसोर्ट, होटल आदि में भीड़ न हो, इसे लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए. उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के दवाखाने, प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को कोविड एवं म्यूकर मायकोसिस से निपटने के लिए तैयार रहने की अपील की.