प्राप्त जानकारी के अनुसार कोदेगाव निवासी मु्तक युवक मनिष ठाकरे 21 अपनी केटीएम मोटरसायकल क्र.एम एच 40 सी एफ 3026 से सावनेर से कलमेश्वर की ओर जारहा था तभी धापेवाडा के करीब आगे चल रहा रेतीसे भरा टँक्टर अचानकसे मुडतेही मोटरसायकल चालक टँक्टर के ट्रालीसे टकरानेसे उसकी घटनास्थलपर ही मौत होगयी
दुर्घटना इतनी भयानक था की मोटरसायकल के परखच्चे उडगये तथा मोटरसायकल चालक युवकका सर ट्रँक्टरकी ट्रालीसे टकरानेसे पुरी तरहसे फट गया.जीससे उसकी तुरंत ही मौत होगयी घटनाकी जानकारी प्राप्त होते ही सावनेर पोलीस तथा समाजसेवी हितेश बंन्सोड व उनके साथीयोने घटनास्थल पहुचकर मु्तक के शवको सावनेर प्राथमिक केन्द्र लाया गया तथा मार्गको आवागमन हेतू सुचारू कीया
बता दे की सावनेर तहसीलके सभी रेती घाट बंद होनेसे शाम ढलतेसे ट्रँक्टरोसे रेती चोरी का कार्य जोरोसे शुरु होजाता है.तथा जीस ट्रँक्टरसे से उक्त हादसा हुँआँ उसमेभी चोरीभी की रेत होणेकी विश्वस्त जानकारी के साथ ही उक्त ट्रँक्टर के मुंडा व ट्राली बगैर नंबरके होनेकी खबर है दुर्घटनाके बाद ट्रँक्टर चालक घटनास्थलसे फरार भाग खडा हुआँ तो वही रेती तस्कर ट्रँक्टर मालक हमेशाही बीना नंबर के ट्रँक्टरोका ईस्तमाल करणे की जानकारी खुलकर आगे आरही है.वही दुर्घटनाग्रस्त ट्रँक्टर खापा निवासी मुकेश पावडे का होनेकी जानकारी सावनेर पोलीस व्दारा प्राप्त हुयी
प्रत्यक्षदर्शीओकी माने तो चोरीकी रेती को जल्द ठीकाने लगानेके चक्करमे ट्रँक्टर चालक तेज रप्तार तथा लापरवाहीसे वाहन चलाते है जिसकी कीमत राहगीरोको अपनी जाँन देकर चुकानी पडती है.घटनास्थलसे फरार ट्रँक्टर चालक मालक पर सावनेर पोलीस स्टेशन मे मामला दर्ज कर थानेदार मारुती मुळूक के मार्गदर्शनमे एपीआय सतीश पाटील,सीपाई विशाल इंगोले मामलेकी जाँच कर रहे है