जेपी दत्ता को मिली थी जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड में देशभक्ति की फिल्में बनाने के लिए डायरेक्टर जेपी दत्ता मशहूर हैं. 13 जून 1997 में रिलीज हुई उनकी फिल्म बॉर्डर सुपरहिट साबित हुई, लेकिन इस फिल्म के साथ ही जेपी दत्ता की मुश्किलें बढ़ गईं. फिल्म बॉर्डर की रिलीज होने के बाद डायरेक्टर जेपी दत्ता को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं. घर-परिवार के लोग डर गए थे और ऐसी फिल्में नहीं बनाने के लिए दवाब बनाने लगे थे. हालांकि जेपी दत्ता ने ऐसी धमकियों की परवाह किए बिना ये बड़ा कदम उठाया था.
दरअसल वॉर-ड्रामा फिल्म बॉर्डर को बॉलीवुड की सबसे जोशीली और देशभक्ति से भरपूर फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म रिलीज के बाद, डायरेक्टर जे पी दत्ता की जान पर खतरा मंडराने लगा था. एक इंटरव्यू में जेपी दत्ता ने बताया कि, बॉर्डर रिलीज होने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी. कुछ लोग उन्हें ‘सबक’ सीखना चाहते थे. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके साथ 2 गार्ड्स लगा दिए गए थे. 3-4 महीने तक डायरेक्टर कड़ी सुरक्षा में रहे.
हालांकि इस सबसे जेपी दत्ता ने हार नहीं मानी और अगली देशभक्ति की फिल्म एलओसी: कारगिल बनाने की तैयारी कर ली थी. जेपी दत्ता का परिवार इससे बहुत चिंतित था, लेकिन डायरेक्टर ने डर के आगे हार नहीं मानी और ‘एलओसी कारगिल’ बनाने का फैसला किया. डायरेक्टर ने कहा, मैंने अपने परिवार से कहा कि हम सभी को किसी न किसी तरह मरना ही है. एक सैनिक बॉर्डर पर खड़ा हो सकता है और मेरे लिए मर सकता है, तो मैं उसके लिए क्यों नहीं मर सकता? मैं डर के बैठने वालों मे से नहीं हूं. मैं ये करूंगा और इतिहास दर्ज करूंगा.”
सिर्फ पैसे के लिए फिल्म नहीं बनाते जेपी दत्ता का कहना है कि वो पैसा कमाने के लिए या फिर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए फिल्में नहीं बनाते. जे पी दत्ता फिल्म से कोई काम्प्रमाइज़ नहीं चाहते थे. जेपी दत्ता ने अपने करियर में बॉर्डर, एल ओ सी कारगिल, बॉर्डर 2, रिफ्यूजी, पल्टन और बटवारा जैसी फिल्में की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *