नई दिल्ली। (एजेंसी)। देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2022 की तिथियों में बड़ा बदलाव किया गया है। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा 2022 के पहले चरण की तिथियों में सोमवार, 14 मार्च को बदलाव कर दिया है। इसकी सूचना एनटीए की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इस साल जेईई मेन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। जेईई-मेन की पहले चरण की परीक्षाएं 16 से 21 अप्रैल के मध्य प्रस्तावित थीं, परंतु विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाओं से टकराव की आपत्तियों के चलते इन परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, अब जेईई परीक्षा 21 अप्रैल से 04 मई, 2022 के मध्य आयोजित की जाएगी। इसमें 21, 24, 25 व 29 अप्रैल तथा 01 और 04 मई, 2022 के मध्य परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया गया है।
दूसरे शहरों में परीक्षा केंद्र होने पर हो जाती समस्या
दरअसल, पहली बार जेईई-मेन परीक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के बीच में होने जा रही है। ऐसे में अगर किसी जेईई उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र उसके अपने शहर में नहीं आता है, तो उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाती। पुराने परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सीबीएसई के वे छात्र और उम्मीदवार, जिनके पास एडिशनल बायोलॉजी सब्जेक्ट है, उनके लिए 28 एवं 29 मई को होने वाली जेईई-मेन परीक्षा देने की चुनौती थी, क्योंकि यदि उनका जेईई-मेन एवं बोर्ड परीक्षा केंद्र अलग-अलग शहरों में होता है तो सफर में किसी कारणवश देरी होने पर वे किसी एक पेपर से चूक सकते थे।
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे जेईई मेन एडमिट कार्ड
कई स्टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं मार्च एवं अप्रैल में होनी है, जिसके चलते पूर्व तिथियों 16 से 21 अप्रैल के मध्य प्रस्तावित जेईई-मेन किसी न किसी बोर्ड की परीक्षा तिथि से टकरा रही थी। जैसे राजस्थान बोर्ड में 16 अप्रैल को बायोलॉजी की परीक्षा होनी है। एनटीए और जेईई-मेन की वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार विद्यार्थियों को पहले चरण की परीक्षा शहर की जानकारी अप्रैल के पहले सप्ताह में एवं एडमिट कार्ड दूसरे सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।