जेईई मेंस गुरअमृत सिंह बने नेशनल टॉपर

चंडीगढ़.

मंगलवार देर रात करीब 1.15 बजे जेईई मेंस का रिजल्ट घोषित हो गया. देशभर से कुल 44 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी अंक हासिल किए. 18 स्टूडेंट्स की पहली रैंक है जिसमें मोहाली के गुरु अमृत सिंह भी शामिल हैं. गुरु अमृत ने 300 में से 300 स्कोर किया है. सेक्टर 74 मोहाली निवासी 18 साल के गुरअमृत सिंह ने भवन विद्यालय सेक्टर 27 से 99.2 फीसदी के साथ 12वीं (नॉन-मेडिकल) में स्कूल में टॉप है. अब वे 3 अक्टूबर को होने वाले जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं.गुरु अमृत का लक्ष्य आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना है.
इस साल फरवरी, मार्च, जुलाई और अगस्त में जेईई मेंस के एग्जाम हुए थे. हर कैंडिडेट के पास ऑप्शन था कि वह कितने में अपियर होना चाहता है. 4 अटेम्प्ट के बाद फाइनल स्कोर और मेरिट लिस्ट बनती है. गुरअमृत ने फरवरी में जो पहला अटेंप्ट किया था, उसमें ही इनके 300/300 नंबर आए थे. यानि 100 पर्सेंटाइल हासिल थे. इसलिए उसके बाद गुरअमृत ने कोई दूसरा अटेंप्ट नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *