कन्हान।
पारशिवनी तहसील के जूनी कामठी एवं सिहोरा गांव की समस्या का जायजा लेने विधायक एड. आशीष जयस्वाल ने अधिकारियों के साथ दोनों गांव में भेंट देकर निरीक्षण किया व अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने तथा शिवसेना उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले प्रमुखता से उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों को पट्टे वितरण , पीने के पानी की समस्या, गांव में बार-बार बिजली का गुल होना, आदिवासी बंधुओं को खावटी का वितरण, गांव में प्रलंबित घरकुलों का काम पूरा करना तथा नए घरकुलों को मंजूरी प्रदान करना, विधवा महिला एनपीएच कार्ड धारकों को अंत्योदय योजना में समावेश करना आदि समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इन सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने का आदेश विधायक जयस्वाल ने दिए। साथ ही ग्रामीणों की समस्या जल्द सुलझाने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। बैठक में तहसीलदार प्रशांत सांगले, गटविकास अधिकारी खाडे, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता पराते, पुलिस निरीक्षक काले सहित सभी शासकीय विभागों के प्रमुख तथा शिवसेना उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले, शिवसेना तहसील प्रमुख राजू भोस्कर, डायनल शेंडे, शहर प्रमुख छोटू राणे, जीतेंद्र चव्हाण, प्रेम रोड़ेकर, मनीषा चिखले, मस्के, कमलेश ठाकरे, अविनाश खंडाते, भूषण इंगोले, मनीष ठाकरे आदि उपस्थित थे।