जी-20: भारत मंडपम में लगाई गई दुनिया की सबसे ऊंची शिव-नटराज प्रतिमा – अष्टधातु से हुई है तैयार

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तकरीबन सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बीच प्रगति मैदान के भारत मंडपम परिसर में लॉस्ट वैक्स तकनीक के जरिए अष्टधातु से बनी दुनिया की सबसे ऊंची नटराज प्रतिमा स्थापित की गई है. इसकी ऊंचाई 27 फीट, चौड़ाई 21 फीट और वजन लगभग 18 टन है. नटराज की मूर्ति का निर्माण तमिलनाडु के स्वामीमलाई के पारम्परिक स्थापतियों द्वारा श्री राधाकृष्णण की अगुआई में शिल्प शास्त्र में उल्लेखित सिद्धांतों और मापों का पालन करते हुए पारंपरिक मधुच्छिष्ट विधान (लॉस्ट वैक्स तकनीक) से किया गया है.
इस विधि का चोल काल (9वीं शताब्दी ईस्वी) से नटराज प्रतिमा के निर्माण में पालन किया जाता है. श्री राधाकृष्णन का परिवार चोल काल से यह शिल्प कार्य करता रहा है. वह चोल काल के स्थापत्य के परिवार की 34वीं पीढ़ी के सदस्य हैं. जी-20 की अध्यक्षता के समय, भारत मंडपम के सामने स्थापित नृत्य के भगवान शिव नटराज की यह प्रतिमा दुनिया में अष्टधातु से बनी सबसे बड़ी नटराज प्रतिमा है. यह ब्रह्मांडीय नृत्य सर्वव्यापी अनंत सत्ता का प्रतीक है.
भगवान का यह स्वरूप धर्म, दर्शन, कला, शिल्प और विज्ञान का समन्वय है. आनंद कुमारस्वामी की पुस्तक डांस ऑफ शिवा ने परमाणु भौतिकी की दुनिया में विचार की लहर पैदा कर दी. फ्रिटजोफ कैप्रा की प्रसिद्ध पुस्तक द ताओ ऑफ फिजिक्स में नटराज के रूप में शिव के नृत्य पर एक पूरा अध्याय है. नाचते हुए भगवान का यह प्रतीक प्रतीकात्मकता से भरा है. मूर्तिकार के लिए प्रासंगिक शास्त्र ग्रंथों में निर्धारित समरूपता और अनुपात के विस्तृत नियमों का पालन करना भी एक चुनौती है. पंजाब के कलाकार ने बाइडेन की एक शानदार पेंटिंग बनाई
वहीं, पंजाब के कलाकार डॉक्टर जगजोत सिंह रूबल ने जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए भारत आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक शानदार पेंटिंग बनाई है. जगजोत ने अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए अमृतसर में उनकी 7 फीट लंबी पेंटिंग बनाई है. उनकी इच्छा तो इस पेंटिंग को अपने हाथ बाइडेन को देने की थी, लेकिन प्रक्रिया जटिल होने के चलते वो उसे क्लियर करेंगे. इसके साथ ही वो चाहते हैं कि इस पेंटिंग को व्हाइट हाउस पर प्रदर्शित किया जाए. डॉक्टर जगजोत सिंह रूबल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी सहित कई प्रमुख हस्तियों की सात फुट लंबी पेंटिंग बना चुके हैं. पीएम मोदी से उन्हें प्रशंसा पत्र भी मिल चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *