जी बी एम हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में विद्यार्थी कौतुक समारोह संपन्न

स्थानिक नगर पालीका संचालीत जी.बी.एम.एम.हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय हिंगणघाट में विद्यार्थी कौतुक समारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर प्राचार्य ढगे सर और प्रमुख अतिथि जिल्हा समन्वयक शाहीद सर उपस्थित थे। कार्यक्रम की सुरवात आद्य शिक्षिका सावित्रीबाई फुले व विद्याकी आराध्य दैवत माता सरस्वती के फोटो को माल्यापर्ण करके की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष ढगे सर व प्रमुख अतिथी शाहीद सर का स्वागत श्रावणी वैद्य व राखी राठोड ने किया। उसी प्रकार शाला पर्यवेक्षक कुरेशी सर व जेष्ठ शिक्षक डॉ. अनिस बेग सर व काजी सर का स्वागत कोमल सातकर, लक्ष्मी वाडेकर, श्रुष्टी इखार ने किया। कार्यक्रम प्रास्ताविक व्यवसाय प्रशिक्षक त्रिरत्न नागदेवे ने किया किया। इस समय जी.बी.एम.एम हायस्कूल के विद्यार्थिनि यो ने आर्थिक परिस्थीती पर मात करके खुद की जिद्द व परिश्रम से गुरुकुल में सोफ्टवेयर इंजीनियर के प्रशिक्षण के लिए चुनाव ( Trainee) हुआ। विशेष ये की इनका चुनाव 5000 विद्यार्थियो में से हुआ और प्रशिक्षण अभ्यासक्रम पुर्ण करते ही उन्हे आगे के 2 वर्ष में 20 ते 25 हजार की नौकरी भी मिलेंगी। इन विद्यार्थिनी प्रायुषा निमजे और ख़ुशी कचव्हा का पुष्पगुच्छ व उपहार देकर गुणगौरव किया गया। विद्यार्थिनि योने उनकी सफलता का श्रेय व्यवसाय प्रशिक्षक व शाला शिक्षक और पालको को दिया
प्रमुख अतिथी शाहीद सर ने व्यावसाय शिक्षण के मिलनारे फायदे पर जानकारी दी। ढगे सर ने विद्यार्थियो को सफलता के लिए जिद्द, चिकाटी व मेहनत के महत्व पर मार्गदर्शन किया। अनिस बेग सर ने चुने गए विद्यार्थियो की सराहना करते हुए व्यावसाय शिक्षण का महत्व बताया।
कार्यक्रम संचालन ख़ुशी देशकर व प्रणाली हिवरे ने किया। तो आभार प्रदर्शन भूमिका माने व प्राची कुकसे इन विद्यार्थिनी यो ने किया। कार्यक्रम यशस्वी करने कला शिक्षक ऊकेकर, व्यावसाय प्रशिक्षक सुमित तलमले, हर्षल बोधनकर तथा शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अथक परिश्रम लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *