गडचांदूर। जिले के अंतिम सिरे पर स्थित अतिदुर्गम जिवती तहसील पर इस साल भी प्रकृति ने अपना असर दिखाया है. पिछले साल बादल फटने से हजारों हेक्टेयर खेती, मवेशी बह गए थे. इस साल अभी मानसून ने जोर भी नहीं पकडा है तो यहां शनिवार को बारिश के तांडव ने अपना असर दिखाया और कई स्थान जलमय हो गए. नाले में एक महिला बह गई और कुंभेझरी गांव नाले में आयी बाढ से जलमय हो गया. इससे घरों का नुकसान हुआ.शनिवार की दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश के कारण नाला ओवरफ्लो होकर कुंभेझरी गांव के अनेक घरों में पानी प्रवेश कर गया. लगभग 13 से 15 लोगों के घरों में पानी जाने से काफी नुकसान हो गया. खेत से घर लौट रही येल्लापुर गांव की महिला काशीबाई निवृत्ति मोरताटे 60 नाले में बह गयी. जिसकी रविवार को लाश मिली
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu