तिरोडा।
गोंदिया की जिला अधिकारी नयना गुंडे द्वारा शनिवार 11 सितंबर को तिरोडा उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां निर्माण किए जा रहे 200 मीटर प्रति मिनर क्षमता के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की समीक्षा कर 30 सितंबर तक शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिला चिकित्सालय में शुरू किए गए इको फ्रेंडली फीवर क्लीनिक की सराहना की तथा कहा कि है फीवर क्लिनिक पर्यावरण के अनुकूल है। तथा क्राश इन्फेक्शन रोकने हेतु कारगार है। स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य गैर कोविड 19 मरीज, आईएलआई संक्रमण तरह इनफलूएजा और गंभीर रूप से संक्रमित रोगियों को सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे फीवर क्लीनिक हर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित हो इसके लिए प्रभारी शल्य चिकित्सक डॉ. प्रभात तुरकर को निर्देश दिए। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के संपूर्ण कार्य पर सिविल वर्क, ठेकेदार, विद्युत विभाग के अभियंता पंकज मिश्रा व प्रभारी सिविल सर्जन प्रशांत तुरकर से जानकारी लेकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विद्युत आपूर्ति के ट्रांसफार्मर के कार्य को भी गति देने, ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा बिजली खंडित होने पर 24 घंटे सुचारु रुप से शुरू रहे। इस हेतु तकनीकी कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए साथ ही संभावित तीसरी लहर सामना करने के लिए जरूरी सामग्री दवाइयों का स्टॉक रखने, मॉड्यूलर मेडिसिन स्टोर के निर्माण के लिए डीपीडीसी से राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी के तिरोड़ा उप जिला चिकित्सालय में निरीक्षण पर पहुंचने पर उप जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ हिम्मत मेश्राम में स्वागत कर चिकित्सालय में किए जा रहे कार्यो की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।