जिप के आदर्श शिक्षक पुरस्कार से संजय ढोके सम्मानित

 

खापरखेड़ा।

नयाकुंड जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक संजय प्रभाकर ढोके इनको मंत्री सुनील केदार के हाथों हाल ही में आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह कार्यक्रम जिला परिषद के भवन में संपन्न हुआ। बताया जा रहा है कि यह पुरस्कार दुर्गम भागों में किए गए उत्कृष्ठ कामगिरी का मूल्यमापन के आधार पर प्रदान किया। संजय ढोके इन्होंने सात साल चंद्रपुर जिले के गोंडपीपरी तालुका के नक्सलवादी आदिवासी भागों में सेवा दी। येनबोतला केंद्र स्कूल विठ्ठलवाड़ा में विद्यार्थियों की मदद से वनराई बंधारा बनाया गया। नागपुर जिले में बदली होने के बाद रामटेक तालुका के बेलदा उसरीपार जैसे दुर्गम भागो में भारी क्षेत्र के गांव में साढ़े छह साल सेवाएं दी। शासन की सभी योजनाएं आखरी विद्यार्थी तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे। बेलदा स्कूल के कबड्डी टीम तालुकास्तरीय क्रीडा स्पर्धा में अजिंक्य पद हासिल किए। फ़िलहाल पारशिवणी नयाकुंड स्कूल के प्रभारी मुख्याध्यापक पद पर है। स्कूल की पटसंख्या और विद्यार्थियों की गुणवत्ता बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। उनके कामगिरी के आधारपर उन्हे जिला परिषद का आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया। राज्य के पशुसंवर्धन दुग्ध विकास क्रीडा मंत्री सुनील केदार के हाथों शाल, श्रीफल, सम्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया। पुरस्कार मिलने की अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, जिला परिषद शिक्षा सभापति भारती पाटील, निर्मला जोगी, वीरेंद्र जोगी, रामेश्वर ढोके, राजेंद्र ढोके, पूर्व पंस उपसभापति पुष्पा ढोके, नर्मदा बोढ़े, नीता महाजन, सविता आसोले, आदियो ने सत्कार मूर्ति का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *