नागपुर।(नामेस)।
वाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत फरियादी की कंपनी के जाली कागज-पत्र तैयार कर आरोपियों ने करीब 5.92 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का एक मामला सामने आया है.
6 नवंबर 2020 से 22 जून 2021 के दरमियान सोमलवाड़ा निवासी फरियादी ममता वानखेड़े ने नवंबर 2019 में एग्रो प्राइड लिमिटेड खडगांव रोड में कीर्ति गोपाल सारण के साथ मिलकर कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी में कृषि सबंधी दवाइयां, बीज और फव्वारे आदि की ट्रेडिंग की जाती थी. वरोरा निवासी आरोपी समीर अरुण वानखेडे (32) और मंगेश रामदास वानखेडे (44) ने मिलकर अपने खुद के फायदे के लिए फ़रियादी व उसके पति की मालकी की एग्रो प्राइड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के संचालक होने के लिए फरियादी के नकली हस्ताक्षर कर कागज -पत्र तैयार किए और यह कागज-पत्र मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर मुंबई स्थित कंपनी के सीए आनंद जैन को भेजकर उसकी दिशाभूल कर विश्वासघात किया. साथ ही कंपनी के खाते से कृषि से संबंधित माल जिसकी कीमत 5 करोड़ 92 लाख 57 हजार 406 रुपये थी की हेराफेरी कर धोखाधड़ी की.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu