नागपुर। (नामेस)।
जन्मदिन की पार्टी में डीजे की धुन पर नाचते समय हुए विवाद में जानलेवा हमला कर जख्मी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत भांडेवाडी गोंडपुरा निवासी फरियादी दुर्गेश लारोकार (19) अपने मित्र भांडेवाड़ी निवासी शुभम व अभिषेक हुमने (21) के साथ कोष्ठीपुरा में रहने वाले अपने मित्र रोहित चनेकर का जन्मदिन मनाने गए थे। वहां पर डीजे की धुन पर नाच गाना हुआ। नाचते समय शुभम का हाथ संघर्ष नगर निवासी आरोपी अमोल उर्फ बादल को लग गया. अमोल ने शुभम से मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर में फरियादी अपने मित्रों के साथ वहां से चले गए।
रात 10:30 बजे के करीब फरियादी व उसके मित्र पारडी के बालाजी बेकरी के पीछे सीमेंट रोड के निर्माण स्थल पर बैठे हुए थे। उसी दौरान आरोपी अमोल उर्फ बादल, प्रतीक सतीश खांडेकर (18), नागेश्वर नगर आदित्य रंजीत पारधी (18), मोहन पटेल व अन्य उनके 5 से 6 साथी बल्ली व लकड़ी के डंडे लेकर पहुंचे। यह देख फरियादी व उसके मित्र भागने लगे। इस दौरान अभिषेक हुमने गिर गया, जिसके बाद आरोपियों ने लकड़ी के डंडे से सिर पर मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अभिषेक को उपचार के लिए भवानी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आदित्य और प्रतीक को गिरफ्तार किया है। उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।