जागृती विद्यालय में वारी पंढरी की आयोजीत

जागृति विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज कोसरा में आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर “ वारी पंढरीची” का आयोजन किया गया था। इस मौके पर छात्र जयेश पलाजगड़े व मोनिका कांबली ने विठ्ठल व रुक्मिणी व वारकरी की रोचक वेशभूषा में सजे हुए थे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य शंकर गायकी ने विट्ठल रुक्मिणी की पूजा कर वारी की शुरुआत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य शंकर गायकी ने की, जबकि मुख्य अतिथि संस्थान के सदस्य शुभम कुर्जेकर, लोकेश गभाने, एक सामाजिक कार्यकर्ता, व्हि.सी. केरझरकर, एस.के.ठवरे, पी.एस.दुपारे, पी.टी.भुसारी, प्रा.सुनिल मने, प्रा.अमोल वंजारी, प्रा.राहूल कुर्झेकर, कु.एम.बी.भुते, अभिषेक रत्नपारखी, कु. एस.के.गिऱ्हेपूंजे, कु. नागपूरे, उपस्थित थे। कोसरा गांव से विट्ठल नामा के जयघोष के साथ वारी को मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने वारी का जोरदार स्वागत किया. कई शिक्षक छात्रों ने विट्ठल रुक्मिणी के साथ सेल्फी ली और यादें बटोरीं। पूरे गांव से वारी का भ्रमण करने के बाद महाप्रसाद वितरित कर वारी का समापन किया गया। इस अवसर पर कु. जयश्री कामथे, गणेश जिभकाटे, सुमित भुरे, रसिक नागपूरे, रुपेश तलमले, महेश बावने, साहिल नखाते, कुंदल वनिकर, यादव कामथे, गणेश गरपडे ने वारी की सफलता के लिए परिश्रम लिया। कार्यक्रम का संचालन और आभार राहूल कुर्झेकर इन्होंने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *