जलापूर्ति समस्या के लिए बसपा कार्यकर्ता का प्रदर्शन

 

वाड़ी।

वेना डैम में भरपूर पानी होने से वाड़ी में अब जल समस्या तो नही लेकिन महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अनदेखी के कारण समस्या निर्माण हो रही है। दूषित जलापूर्ति होने से वाड़ी में पीलिया जैसी बीमारी से नागरिक परेशान है। विभाग ने मनमर्जी पानी बिल देने से नागरिक परेशान है।जलापूर्ति को लेकर अनेक समस्या होने से बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के वाड़ी शहर अध्यक्ष गौतम मेश्राम, नगरसेवक नरेंद्र मेंढे के नेतृत्व में वाड़ी के वेना जलापूर्ति कार्यालय पर आंदोलन किया। जलापूर्ति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की अभियंता का घेराव कर अनेक समस्या अवगत कराई। महिलाओ ने भी अपनी समस्या रखी। एक्झिकेटिव अभियंता प्रशांत बोराडे ने आंदोलनकारियों समस्या हल करने का आश्वासन दिया।पानी बिल जो बढ़कर दिया उसे कम करें। पुरानी लाइन बन्द कर आंबेडकर नगर में नई जलापूर्ति लाइन जल्दी शुरू करें, कनेक्शन देते समय सीमेंट सड़क को तोड़ा गया उसे जल्द से जल्द सुधारे, कोरोना के कारण लोगों के रोजगार डूबने से भारी मात्रा पर दिए पानी के बिल अदा नही कर सकते, आगे में रीडिंग के अनुसार बिल देने की मांग बसपा शिष्टमंडल ने की। मांग को पूरा नही करने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी बसपा ने दी। आंदोलन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। आंदोलन के दौरान वाड़ी पुलिस स्टेशन के पीएसआई ज्ञानेश्वर ढ़वले, खुपिया के विजय कलसकर के साथ पुलिस बन्दोबस्त तगड़ा था।

प्रशांत बुरडे, एक्झिकेटिव इंजीनियर वेना मजीप्रा नागपुर का कहना है कि,
प्रति यूनिट 19 रुपए शासन ने निश्चित किए है। एक यूनिट यानी एक हजार लीटर पानी होता है। पिछला बिल उद्देश्य पूर्ण बढ़कर दिया है। वाड़ी में जलापूर्ति की दो लाइन है एक नप चलाता है दूसरा एमजेपी, प्रमाण से ज्यादा वाड़ी को पानी दिया जा रहा है।नागरिक पानी का उयोग सही ढंग से करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *