जरीपटका में हुई लूट का लाइव सी.सी.टी.वी. फुटेज

सोमवार को शहर के जरीपटका पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले भीम चौक नारा रोड स्थित आशीष नावरे की अवनि ज्वेलर्स में लूटपाट करने वाले आरोपियों में से २ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है व उन्हे १३ जुलाई तक पुलिस रिमाड में भेज दिया है। इसी बिच बी.सी.एन.न्यूज़ के पास लगे है इस वारदात के एक्सक्लूसिव सी.सी.टी.वी फुटेज। जो सबसे पहले हमारा चैनल आपको दिखा रहा है। आइए देखते है हमारी इस रिपोर्ट में।
जरीपटका थाना क्षेत्र के अवनी ज्वेलर्स में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट करने वाले मामले एक्सक्लूसिव सी.सी.टी.वी. फुटेज आज हम आपको दिखाने जा रहे है।   आप इन सी.सी.टी.वी. फुटेज में देख सकते है की किस तरीके से २ आरोपी पहले आते है और दुकान मालिक को अपनी बातो में किस तरीके से गुमराह करते है।  इसी बिच उनका तीसरा साथी वहा आ धमकाता है और शटर को बंद करता है।  जैसे ही शटर बंद होता है वैसे ही २ आरोपी दुकानदार को पकड़ते है ओर तीसरा आरोपी दुकान मालिक के सर पर बंदूक रख उसे डरता है।  दुकान मालिक जैसे ही खुद को बचाने के लिए चिल्लाने का प्रयास करता है वैसे ही आरोपी उसे ओर डरते है और मारते है जिसके कारन वो निसहाय हो जाता है।  ओर ऐसे ही वो इस लूट की वारदात को अंजाम देते है।   लुटेरों को दबोचने के लिए निकले एक पुलिस कर्मचारी ने बताया कि वह इतने वर्षों से पुलिस विभाग में कार्यरत है तथा कई घटनाओं के आरोपियों को दबोचने के लिए अन्य राज्यों में गया है लेकिन इस बार शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ,क्राइम ब्रांच के डीसीपी गजानन शिवलिंग राजमाने , परिमंडल क्र . ५ के डीसीपी नीलोत्पल तथा परिमंडल क्र . २ की डीसीपी विनीता साहू ने जिस प्रकार पुलिसकर्मियों का मार्गदर्शन व सहयोग किया , वैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ । बता दे की मध्यप्रदेश पुलिस ओर नागपुर पुलिस की शानदार कामगिरी से आरोपियों को पकड़ने में आसानी हुई है।  मिली जानकारी के अनुसार अवनी ज्वेलर्स में लूटपाट के बाद आरोपियों के मध्यप्रदेश के रास्ते उत्तरप्रदेश की ओर जाने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिली और उन्होंने २ टीमों का गठन कर लुटेरों का पीछा करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही सीपी और अन्य डीसीपी ने अपने – अपने संबंधों का इस्तेमाल कर मध्यप्रदेश पुलिस को सहयोग करने की अपील की जिसका काफी लाभ हुआ । पुलिस को लगातार जानकारी मिलती रही कि लुटेरे २ दुपहिया पर सवार होकर भाग रहे हैं । उनका लोकेशन भी मिल रहा था ।२ बाइक पर सवार होकर भागते हुए ४ आरोपी मध्यप्रदेश पुलिस को कटनी के पास दिखाई दिए । चूंकि आरोपियों के पास पिस्तौल व अन्य हथियार थे , अतः कटनी के पास मध्यप्रदेश पुलिस ने नागपुर पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक बाइक को डैश मारकर गिरा दिया जिसके कारण २ आरोपी घायल अवस्था में पुलिस के हत्थे चढ़े जबकि दूसरी बाइक पर सवार २ आरोपी भाग गए । पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपियों का मध्यप्रदेश पुलिस ने पीछा जारी रखा । इधर आरोपियों का लोकेशन नागपुर में डीसीपी नीलोत्पल को मिला । उन्होंने अपनी टीम से संपर्क कर कहा कि आरोपी आप लोगों की दिशा में ही आ रहे हैं , आप लोग राँग साइड से आगे बढ़ें । पुलिसवालों ने ऐसा ही किया । पीछे से मध्यप्रदेश पुलिस और सामने से नागपुर पुलिस लुटेरों को दबोचने के काम में जुट गई ।आगे- पीछे पुलिस को देखकर २ फरार लुटेरों ने अपनी बाइक एक ढाबे पर खड़ी की और पास वाले जंगल में फरार हो गए । मध्यप्रदेश पुलिस और नागपुर पुलिस ने जंगल को सील कर आरोपियों की तलाश की लेकिन दोनों शातिर अपराधी पता नहीं कहां गायब हो गए ! काफी देर बाद दोनों फरार लुटेरे में से एक ने मैहर से किसी को फोन किया । वहां भी पुलिस ने पहुंचकर तलाशी ली लेकिन वे नहीं मिले । वे लगातार लोकेशन बदलते रहे । बताते हैं कि फिलहाल आरोपियों का लोकेशन हरिद्वार में मिल रहा है।उ.प्र . पुलिस को दी जानकारी : पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने उत्तरप्रदेश की इलाहाबाद तथा प्रतापगढ़ पुलिस से संपर्क कर नागपुर से भागे लुटेरों की जानकारी दी तथा किसी भी सूरत में उन्हें पकड़ने की अपील की । इलाहाबाद तथा प्रतापगढ़ पुलिस भी लुटेरों के पीछे पड़ चुकी है तथा वे ज्यादा दिन नहीं बच पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *