केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय पर बेलगांव जेल से कॉल करके जान से मारने की धमकी और 100 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले जयेश कांथा मामले में अब आतंकवादी एंगल जुड़ चुका है. ऐसे में एसीपी पालवे और अंबाझरी थाने के सीनियर पीआई अहेर के नेतृत्व में 3 टीमें कर्नाटक रवाना हुई. ये टीमें बेलगांव, बंगलुरू और मंगलुरू में रवाना हुई.
ज्ञात हो कि कांथा ने नागपुर पुलिस और आईबी की पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किये हंै. पूछताछ में उसने बेलगाम जेल में उसके साथ बंद आतंकवादियों कैप्टन नसीर और पाशा का नाम भी पुलिस को बताया. साथ ही आरएसएस के नेताओं की हत्या की सुपारी जैसी जानकारियां भी दी. इसके बाद मामला केवल गडकरी को धमकी और रंगदारी से कहीं अधिक गंभीर निकला.
कई खुलासे हैं अब भी बाकी, शकील पर खास नजर
नागपुर टीम को कर्नाटक के 3 प्रमुख शहरों में जाकर पूछताछ का अर्थ यह है कि मामले में अभी बहुत बाकी है. तय है कि पुलिस टीम के नागपुर लौटने के बाद और भी कई गंभीर खुलासे हो सकते हैं. नागपुर पुलिस टीम द्वारा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ईश्वर अप्पा की हत्या की सुपारी लेने वाले शकील को लेकर भी जांच की जायेगी. शकील भी कांथा के साथ बेलगाम जेल में था. उसे जेल में ही अप्पा को मारने की सुपारी दी गई.
बताया जा रहा है कि वह जेल से बाहर आ चुका है और अप्पा की हत्या के मिशन पर लगा चुका है. दूसरी तरफ नागपुर पुलिस शकील की उस युवती मित्र तक भी पहुंचने की कोशिश करेगी, जिसके अकाउंट में रकम जमा करने का कहा गया था.