नागपुर। (नामेस)। भाई की पत्नी ने ही जाली कागजात के सहारे मकान पर कब्जे की कोशिश की। अजनी पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोकनगर राम मनोहर लोहिया वाचनालय के समीप रहने वाले मुकुल विनायक गायकवाड़ (50) के बड़े भाई अभय गायकवाड़ अमेरिका में रहते हैं. अभय का मकान अजनी थाना क्षेत्र में प्लॉट नंबर 420, एम्प्रेस मिल कॉलोनी श्रीनगर में है। उन्होंने अपना मकान छोटे भाई अखिल गायकवाड़ को रहने के लिए दिया था। वहां अखिल अपनी पत्नी आरोपी शैला गायकवाड़ (41) के साथ रहते थे.पारिवारिक विवाद होने के बाद 2019 में ही शैला मकान छोड़कर चली गई थी। इसके बाद अखिल ने मकान को ताला लगाकर चाबी अपने भाई मुकुल के पास दे दी। 1 फरवरी से 20 फरवरी के बीच शैला गायकवाड़ मकान पर पहुंची तथा ताला तोड़कर वहां रहने लगी। शैला ने जाली कागजात के सहारे एमएसईबी के तुकड़ोजी चौक स्थित कार्यालय से विद्युत मीटर भी हासिल कर लिया।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 448, 465 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu