छोटा गोंदिया प्रभाग क्रमांक दो मैं महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण गोंदिया के द्वारा पीने के पानी का नलों के द्वारा पूर्ति की जाती है किंतु विगत 2 दिन मामा चौक डॉक्टर लेकर हॉस्पिटल के सामने रिलायंस केबल डालने का काम शुरू होने के दरमियान केबल डालते समय महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की पाइप लाइन फूटने से नाली का गंदा पानी भी पाइप लाइन के द्वारा लोगों के घरों में नल के माध्यम से दूषित पानी पहुंचा। जिसको पीने के कारण छोटा गोंदिया प्रभाग क्रमांक 2 शारदा चौक परिसर के करीब 50 से ज्यादा लोगों में पानी पीने के कारण लोगों में उल्टी व दस्त की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इस बात की जानकारी स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सोनवाने द्वारा दी गई जिसमें उनके ही परिवार के चार लोगों को उल्टी दस्त होने की बारे में उन्होंने बताया और कहा कि छोटा गोंदिया प्रभाग में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इसके पश्चात मनसे जिला उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी गोंदिया, कार्यकारी अभियंता महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, जिला आरोग्य अधिकारी, करण कुमार चौहान नगर परिषद मुख्य अधिकारी गोंदिया इनसे संपर्क कर परिसर में फैल रहे डायरिया के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कारगर कदम उठाने के बारे में कहा जिस पर तुरंत ही जिलाधिकारी गोंदिया के निर्देश पर छोटा गोंदिया प्रभाग में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, आरोग्य विभाग गोंदिया के द्वारा 3 जून 2022 को नल के पानी के सैंपल लिए गए और उन्हें जांच हेतु भिजवाया गया है। साथ ही आरोग्य विभाग के द्वारा छोटा गोंदिय बौद्ध विहार में दो दिवसीय डायरिया के कॅम्प का आयोजन भी किया गया है। जिसमें जांच के उपरांत लोगों को दवाइयों का वितरण भी किया गय। डॉक्टर चौरागड़े ने कैंप में आने वाले डायरिया के मरीजों को बताया कि अभी कुछ दिन पानी को उबालकर पिए जिससे डायरिया के बढ़ते हुए प्रकोप को रोका जा सकता है। आरोग्य विभाग की टीम के द्वारा छोटा गोंदिया शारदा चौक परिसर के घर घर जाकर डायरिया से पीड़ित लोगों के जांच का कार्य भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। डायरिया के शिविर में प्रमुखता से डॉ. नितिन वानखेड़े जिला आरोग्य अधिकारी, डॉ वेद प्रकाश चौरागढे तालुका आरोग्य अधिकारी, डॉ. निरंजन अग्रवाल, डॉ. बी डी जायसवाल, डॉ. मयूर टैंभूरने,
डॉ. विलास सिरसाटे,मनसे जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, पूर्व पार्षद विनोद पंधरे, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम चौरे, लक्ष्मीकांत डहाट, अनिल शरणागत, छोटु पंचबुद्धे, आरोग्य सेवक हरीश भगत, आरोग्य सेविका तूपेश्वरी कटरे, ज्योति डहाटे, सुषमा आमकर, हर्षा ठवरे, आरती ठवकर, शिल्पा राऊत, आदि स्थानीय के प्रभावती उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu