नागपुर।(नामेस)। पारडी पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक नाबालिग को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने कुछ दिन पहले अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नवीन नगर परिसर में एक घर में चोरी करने की बात कबूल की साथ ही उसने इस चोरी के माल को एक पारडी के ज्वेलर्स को बेचा था. जिसे भी बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पारडी पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देख कर श्यामनगर परिसर में एक नाबालिग युवक ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ कर जब पूछताछ की तो उसने कुछ दिन पहले अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नवीनगर परिसर के एक घर में चोरी करने की बात कबूल की साथ ही इस चोरी के माल को पारडी परिसर स्थित श्री नाथ ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र परसराम कावले को बेचने को बात भी बतायी. उसकी निशानदेही पर जब पुलिस ने श्री नाथ ज्वेलर्स के यहां जा कर पूछताछ की तो उसने नाबालिग से चोरी का माल खरीदने की बात स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने सुरेंद्र कावले भी गिरफ्तार कर लिया. इस पूरी चोरी का मास्टरमाइंड यशोधरा नगर निवासी मुनीर उर्फ मस्तान अंसारी (18 ) और भांजा नामक आरोपी बताए जा रहे हैं. जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रहे हैं. सुनार के पास से पुलिस ने करीब 50 हजार का माल बरामद किया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu