कामठी।
नया कामठी थाना पुलिस ने चोरी हए पांच लाख पचास हज़ार रुपए के पाइपों के साथ चोर को गिरफ्तार किया है। बीते 9 सितंबर को खैरी स्थित राहुल अग्रवाल के सुपरवाइजर जुगनू सुखदेव सत्यसेवक (उम्र 37) ने नया कामठी थाना को करीब 11 डकटाइल आयरन पाइप चोरी होने की जानकारी देकर शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के बाद नया कामठी थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे के नेतृत्व में डीबी पथक ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। ज्ञात हो कि डीबी पथक टीम के सपोनि सुरेश कन्नाके, पोहवा पप्पु यादव, प्रमोद वाघ, अनिल बालराजे, नापोशि मनोहर राऊत, मंगेश लांजेवार, राजेन्द्र टाकलीकर, निलेश यादव, ललित शेंडे, सुधिर कनोजीया, संदिप गुप्ता, उपेन्द्र यादव, सुरेन्द्र शेंडे, पोशि उपेन्द्र आकोटकर ने गुप्त सूचना अनुसार लिहिगांव स्थित कल्याणी राइस मिल के पास सचिन अशोक शाहू (उम्र 27) निवासी स्वामी नारायण मंदिर के पीछे, पुष्पा किराना स्टोर का किरायेदार, वाठोडा को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए पांच लाख पचास हज़ार रुपये के 17 पाइप, टाटा कंपनी एलपीटी मॉडल की एमएच – 40/ बीजी-3961 दस चक्का ट्रक अंदाज कीमत दस लाख रुपये, एक मोबाइल कीमत एक हज़ार रूपये, नगदी दस हज़ार रुपये इस प्रकार कुल पंद्रह लाख इकसठ हज़ार रुपये बरामद की है। उपरोक्त कार्रवाई जोन क्र 5 के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल, सहायक पुलिस उपायुक्त रोशन पंडित, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे, क्राईम पुलिस निरीक्षक मंगेश काले के मार्गदर्शन में डीबी पथक आरोपी के खिलाफ कलम 379 भादवी मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।