नागपुर।(नामेस)। 4 दिन पहले नौकरी से निकालने जाने के से नाराज पेट्रोल पम्प के सिक्यूरिटी गार्ड ने आफिस में रखी नकदी चुराकर फरार हो गया. लेकिन इमामवाडा पुलिस ने टेक्निकल, ट्रेडिशनल और टैक्टिस का इस्तेमाल तक उसकी गर्लफ्रेंड से संपर्क किया और उसकी मदद से जबलपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मट्टीपुरा, सीरसपेठ निवासी धर्मेंद्र सुखनंदन मिश्रा (30) है. वह मूलत: रीवा का रहने वाला है. इस कार्रवाई उसके पास से 88,940 रुपये नगदी और 2 मोबाइल समेत 1,09,940 रुपये का माल जब्त किया गया. उल्लेखनीय है कि आरोपी मेडिकल चौक स्थित इंडियन आइल पेट्रोल पम्प पर सिक्यूरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करता था. लेकिन उसके रवैये के चलते मैनेजर खामला निवासी विनय मनोहर कउवे ने मंगलवार सुबह 9 बजे उसका हिसाब करके उसे नौकरी से निकाल दिया. वह जल्दी में अन्य काम के लिए आफिस से बाहर चले गये. इस दौरान धर्मेन्द्र ने ड्रावर में रखी नकदी चुरा ली और फरार हो गया. पहले बताया जा रहा था कि उसने 1.52 लाख रुपये चुराये है. लेकिन जांच में पता चला कि यह रकम 93 हजार रुपये थी. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में धर्मेन्द्र चोरी करता हुआ दिख रहा था. ऐसे में उसका मोबाइल ट्रेसिंग पर रखकर तलाश शुरू की गई थी.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu