नागपुर। (नामेस)। हुड़केश्वर पुलिस की टीम ने चैन स्नैचिंग की एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचाया है। सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी प्रवीण लक्ष्मणराव बोकड़े तांडापेठ विनकर कॉलोनी पांचपावली निवासी बताया जा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशा बसंत दहीकर (68) शाहूनगर बेसा रोड निवासी के मंगलसूत्र को अज्ञात दुपहिया सवार जबरदस्ती छीन कर फरार हो गया था। फरियादी महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। जांच के दौरान ही पुलिस को सीसीटीवी कैमरा में आरोपी दिखाई दिया था। इसके बाद इसकी गाड़ी के नंबर प्लेट की जांच करने के बाद पुलिस आरोपी तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी प्रवीण लक्ष्मणराव बोकड़े (35) तांडापेठ विनकर कॉलोनी पांचपावली का समावेश है। पुलिस ने उसके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी क्रमांक ेएमएच 49 क्यू 0195 शहीद चोरी के मंगलसूत्र समेत करीब 70,000 के माल को बरामद किया है। इस कार्यवाही को डीसीपी जोन 4 नूरल हसन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सार्थक नृत्य, सहायक पुलिस निरीक्षक स्वप्निल भुजबल, पुलिस हवलदार नरसिंह दमाहे, सिपाही राजेश मोते, राजेश घोपडे, प्रफुल्ल वाघमारे व दीपक तारेकर ने मिलकर अंजाम दिया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu