स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका विद्या मोंढे सोमवार को सेवानिवृत्त हुए। इनको स्वास्थ्य केंद्र की ओर से भावपूर्ण निरोप दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात दीप प्रज्वलन किया गया। मंच पर कार्यक्रम के अध्यक्ष चिचोली स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयश्री पेटकर तथा विशेष अतिथि के तौर पर डॉ.अंकिता बागड़े, डॉ. मोनिका यादव ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक देशपांडे, धनंजय भोंके, विश्वेश्वर मोहल्ले, फार्मासिस्ट मोनिका लांजेवार, प्रयोगशाला टेक्नीशियन प्रदीप जांभुलकर व सत्कार मूर्ति विद्या मोंढे प्रमुखता से उपस्थिती थी। दरम्यान चिचोली स्वास्थ्य केंद्र किए और से सत्कार मूर्ति विद्या मोंढे इनका का मान्यवरो के हस्ते शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया । इस समय सेवानिवृत्त सत्कार कार्यक्रम में सत्कार को उत्तर देते हुए सत्कार मूर्ति विद्या मोंढे ने कहा कि मरीजों की सेवा करते वक्त बीते दिन के कार्यकाल में हाल ही की स्थिति पर कोरोना महामारी में पिछले 2 सालो से कोरोना मरीजों की सेवा ही एक यादगार का बनी रहने की बात कही। उसी प्रकार कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.जयश्री पेटकर इन्होंने सत्कार मूर्ति महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका विद्या मोंढे इनके कार्यकाल में उन्होंने मरीजों को स्वास्थ्य दी गई सेवाओं का प्रवास सभी के लिए आदर्श बताया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र भागडकर व आभार अनंत गोटे ने माना ।कार्यक्रम को सफल बनाने के सीएचओ डॉ.दिपा भोळे,डाॅ.पल्लवी सुर्यवंशी,शीतल ठाकूर, आरोग्य सेविका विणा वासनिक, कविता बोन्द्रै,रुबीना शेख,तारा नायडू,शुभांगी सावरकर,वैशाली लोहकरे,अर्चना नाईक,मंजूषा पडवेकर,ललिता वोलोकर,सपना मोटघरे, नरेंद्र भागडकर,जयंत गोटे,अनंत मुडानकर,तिरुपती ऐतम, अरविंद मेश्राम,गौतम खोब्रागडे,शेख,मनोहर बावणकर, सुरेश वंजारी,पुण्यवान धोटे,रोशन केवटे,प्रशांत नागदवणे,अनिता गाजरे,सुर्यकांता खंडारे,यशोदा पाचपुते आदि कर्मचारीयों ने अधिक परीश्रम लिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu