नागपुर. सोनेगांव पुलिस ने चिकित्सक को धमकाकर हफ्ता वसूली करनेवाले 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं. आरोपी आलोक अरविंद मेश्राम (40) बेझनबाग, जरीपटका तथा अश्वीन रमेश तांगड़े (35) सुगतनगर, जरीपटका निवासी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमआईजी कॉलोनी, मेडिकल चौक निवासी 53 वर्षीय चिकित्सक गजानन पवाने का शिवणगांव में क्लिनिक है. 16 दिसंबर की रात डॉ.पवाने क्लिनिक बंद कर रहे थे, उसी वक्त कार में सवार होकर आरोपी वहां आए. आलोक डॉ.पवाने को ‘तुम मरीजों को मारते हो क्या या सेवा करते हो. मैं सामाजिक नेता हूं, मेरा नाम आलोक मेश्राम है, तुम्हारे पास कितनी संपत्ति है मुझे मालुम है. तुमने मुझे दो लाख नहीं दिए तो मैं तुम्हे और तुम्हारे परिवार को देख लुंगा’ बोलकर धमकाने लगे.
आरोपियों ने डॉ.पवाने को अपनी कार में बैठने को कहा. डॉ.पवाने उनकी कार की बजाय अपनी कार में बैठ गए. आलोक भी डॉ.पवाने की कार में बैठ गया. उसने डॉ.पवाने से उनका मोबाइल छीन लिया. बाद में उसे स्विच आॅफ करके डॉ.पवाने को धमकाने लगा.
आलोक ने डॉ.पवाने से रुपयों की मांग की. रुपए नहीं होने का बताने पर उन्हें एटीएम से निकालने को कहा. वह डॉ.पवाने को वर्धा मार्ग स्थित एटीएम पर ले गया. वहां अलगे-अलग एटीएम से 35 हजार रुपए निकालने को कहा. रुपए लूटकर एक कार में फरार हो गया.
17 दिसंबर को आलोक और उसके मित्र अश्विन ने डॉॅ.पवाने को फोन करके रुपए देने का तकादा लगाया. रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. डॉ.पवाने ने सोनेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने हफ्ता वसूली का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu