रांची। (एजेंसी)। चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई गयी है। इसके साथ ही 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। आज लालू समेत 38 दोषियों की सजा पर कोर्ट में बहस पूरी हो गयी थी। दोपहर को सीबीआई की विशेष अदालत ने केस में सजा सुनायी। हालांकि कानूनी जानकारों का कहना है कि लालू यादव के लिये राहत यह भी है कि इस केस में अब वह जमानत के लिये आवेदन दे सकते हैं, क्योंकि इस सजा का आधा ढाई वर्ष का समय वह जेल में बिता चुके हैं। लालू के वकील ने कहा कि अब इस केस में वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे। विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सजा सुनाई। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस. के. शशि ने 15 फरवरी को इन सभी को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी।
मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को
आपस में लड़ाते हैं : लालू
कोर्ट की सजा के बाद राजद प्रमुख के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक दो ट्वीट किए गए। इसमें उन्होंने बेहद कविता के जरिए अपनी बात रखी है। लालू यादव ने कविता के अंदाज में बताया है कि वो जेल जाने से नहीं डरते हैं, क्योंकि उनके साथ जनता है। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘मैं उनसे लड़ता हूं, जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं, वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं। ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा, लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।’