चाकू की नोंक पर लूट लिए 21 लाख

नागपुर। (नामेस)।

लकड़गंज थानांतर्गत चिंतेश्वर मंदिर के पास शनिवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई. बाइक पर सवार होकर आए 3 लुटेरों ने कुरियर कंपनी में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को चाकू की नोंक पर मारने की धमकी दी. उनसे 21 लाख रुपये की रकम सहित वाहन लूटकर फरार हो गए.
इस घटना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है. लकड़गंज पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुट गैं. पुलिस को आरोपियों का सुराग मिलने की भी जानकारी है, लेकिन देर रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
इतवारी अनाज बाजार के भुतड़ा चेंबर में कमलेश शाह नामक व्यापारी की आंगड़िया कुरियर सर्विस है. शहर में कई आंगड़िया कुरियर वाले हवाला का ही काम करते हैं. शनिवार की शाम कार्यालय में काम करने वाले राम पुरुषोत्तम पटेल ने 21 लाख रुपये एक थैली में रखा. अपने दुपहिया वाहन क्र. एम.एच.49-ए.वी.2357 की डिक्की में रुपयों की थैली रखी. पटेल 1 सहकर्मी के साथ छापरूनगर परिसर में रहने वाले मालिक के घर जा रहे थे.
क्वेटा कालोनी के समीप चिंतेश्वर मंदिर के सामने बाइक पर सवार 3 लुटेरों ने उनका रास्ता रोका. तुरंत आरोपियों ने चाकू निकाल लिए और जान से मारने की धमकी दी. राम और उनका सहयोगी घबरा गया. तुरंत ही दोनों ने लुटेरों के सामने सरेंडर कर दिया. 1 आरोपी राम से गाड़ी छीनकर भाग निकला, जबकि अन्य 2 बाइक पर फरार हुए.
राम ने घटना की जानकारी मैनेजर रोहित पटेल को दी. लकड़गंज और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. डीसीपी लोहित मतानी ने भी मोर्चा संभाल लिया. पुलिस का अनुमान है कि पूरी रेकी करके आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी जानते थे कि कार्यालय से नकद का व्यवहार होता है. पुलिस को संदेह है कि किसी करीबी व्यक्ति ने ही लुटेरों को टिप दी है. सीसीटीवी कैमरों में आरोपी कैद हुए हैं. फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी मिली है कि 2 आरोपियों की पहचान भी हो गई है. जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके पहले  भी शहर में कई बार हवाला की रकम लूटी जा चुकी है. मोटी रकम होने के कारण कई बार खुलासा नहीं होता. हवाला की रकम पकड़ने को लेकर कुछ पुलिसकर्मी भी विवादों में रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *