नागपुर।(नामेस)। तहसील पुलिस थाना अंतर्गत सिद्धिविनायक बिल्डिंग में स्थित गिरनार कार्गो एक्सार्ड नामक ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में चाकू की नोंक पर पुराने नौकर ने मैनेजर से अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर करीब 325000 लूटपात की एक घटना को अंजाम दिया था. सोमवार सुबह हुई इस घटना के बाद अचानक पूरे परिसर में दहशत फैल गई और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिसर व ऑफिस में लगे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इन फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तार किया है. तहसील परिसर के गिरनार कार्गो एक्सार्ड के सिद्धिविनायक बिल्डिंग स्थित ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में ओम प्रकाश पूरकराम हुड्डा मैनेजर के रूप में काम करते हैं. आरोपी राजू उर्फ गौतम भिमराव रामटेके (33) करीब 8 साल पहले इस ऑफिस में काम करता था. सोमवार करीब 10.15 बजे के दरमियान राजू अपने एक अन्य साथी अशोक किशन पाटिल (45) के साथ ऑफिस में आया और चाकू का डर दिखा कर लॉकर से करीब 3,25,000 रुपये जबरदस्ती छीन कर फरार हो गया. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद तहसील पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ऑफिस सहित परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 265000 की नकदी को भी पुलिस ने बरामद किया है. गौरतलब रहे कि आरोपी अशोक पाटिल शातिर चोर है और इसके पहले भी उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि राजू रामटेके के खिलाफ 20 से पहले धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है. पुलिस ने इस घटना के 12 घंटों के भीतर ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu