चाकू की नोंक पर यात्री को लूटनेवाले आरोपियों को पकडा

वर्धा रेल्वे स्टेशन परिसर में यात्री को चाकू की नोंक पर लूटने का मामला प्रकाश में आया। अपराध करने वाले आरोपियों वर्धा पुलिस ने पकड कर उनके पास से माल जब्त किया। जानकारी के अनुसार अकोला जिले के खोलेश्वर निवासी श्रीकांत गिरीश तिवारी यह हिंगणघाट पत्नी के यहा जाने के लिए अकोला से निकले थे। वर्धा पहुंचने पर उन्हें हिंगणघाट जाने के लिए तडके कोई वाहन नही मिला। इसलिए वह पॅसेंजर के समय पर वर्धा रेल्वे स्टेशन जाने के लिए एक आटो में बैठा। आटो रेल्वे स्टेशन परिसर में पहुंचा। उस समय गिरीश परिसर स्थित कॉम्प्लेक्स से सटे बाथरफ़म के लिए गया। उसी दौरान आटो का चालक व उसका साथी गिरीश के पीछे आये और दोनों उन्हें चाकू का डर दिखाकर रफ़पयों की मांग की। गिरीश ने पैसे देने इन्कार किया। इस पर चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर अंगुठी व नकद सहित 23 हजार 200 रुपयों का माल लेकर दोनों ऑटो से फरार हुए। इस प्रकरण की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने विक्की बाबुलाल सोलंकी और सूरज सुमेरसिंग गिरी उम्र 19 निवासी हट्टी पोस्ट फुपटा ता मानोरा जि वाशिम को हिरासत में लेकर उनसे पुछताछ की। उनके पास से 5 ग्रॅम सोने की अंगुठी, तीन चाकी ऑटो, नगदी 1000 रुपए ऐसा 1 लाख 5 हजार 300 रूपयों का मुद्देमाल जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक प्रशांत होलकर, अप्पर पुलिस यशवंत सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुश जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार, नितीन रायलकर, सुभाश गावड, दिवाकर परिमल, सचिन इंगोले, राधाकिशन घुगे, पवन निलेकर, राहुल भोयर, राजेंद ढगे, राजू तांभारे आदीने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *