इटावा। इटावा में बुधवार को चलती नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई। ट्रेन का एस-1 कोच पूरी तरह से जल गया। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। अभी दो यात्रियों के झुलसने का जानकारी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी के बीच थी। बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे।मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं। जानकारी मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन के एस-1 कोच में धुआं उठने लगा। धुआं देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। ट्रेन को इटावा जिला मुख्यालय से करीब दस किमी. दूर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया।
मिनटों में ट्रेन पूरी खाली ट्रेन के धीमे होते ही यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रेन को खाली कर दिया गया। आग एस-1 बोगी के पास वाले कोच तक पहुंच गई, लेकिन समय रहते यात्री और स्टेशन पर तैनात कर्मी आग बुझाने में जुट गए।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu