चलती एंबुलेंस से निकला टायर बड़ी दुर्घटना होते होते टली

घटना तुमखेड़ा गोंदिया जिले की नगर परिषद फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी कांबडे जिनके पिताजी जनीराम जी कांबड़े की तबीयत अचानक खराब होने के बाद पूर्व पार्षद कल्लू यादव इन के माध्यम से के.टी.एस. हॉस्पिटल गोंदिया में एडमिट करवाया गया जहां उनकी हालत और बिगड़ती जा रही थी डॉक्टरो की सलाह से उन्हें नागपुर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर करवाना था। 27 अगस्त को कल्लू यादव ने सी एस की मदद से वहा डॉक्टरो को बोलकर 108 एंबुलें की रिक्वायरमेंट की पर तीनों एंबुलेंस नागपुर में होने की वजह से उन्हें नहीं मिल पाई। 28 अगस्त को कल्लू जी यादव इनके माध्यम से बड़ी मुश्किल से एंबुलेंस मिली जिसमें एंबुलेंस का ऑक्सीजन सिलेंडर लीकेज था फिर भी पेशेंट को अर्जेंट नागपुर रवाना करना था गाड़ी पेशेंट को लेकर रवाना हुई। तभी तुमखेड़ा रोड पर चलती एंबुलेंस का टायर बाहर निकल गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। एंबुलेंस के अंदर पेशेंट के साथ साथ तीन परिजन भी थे। ड्राइवर को मिलाकर टोटल 5 लोग उस गाड़ी में थे एक बड़ी घटना हो सकती थी कल्लू यादव ने तुमखेड़ा पहुंचकर अपने अथक प्रयासों से दूसरी एंबुलेंस तत्काल बुलाई वह पेशेंट को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया वह नागपुर मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रवाना हुई पर इतनी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *