चनकापुर क्षेत्र में देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

खापरखेड़ा थाना अंतर्गत पुलिस ने चानकापुर क्षेत्र में देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के नुसार श्रवण कुमार केदारनाथ रविदास उम्र 22 वर्ष चनकपुर और शुभम रमेश वरणकर उम्र 26 साल मु. चनकापुर ऐसा आरोपी का नाम बताया जा रहा। उक्त घटना में खापरखेड़ा थाना की क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारी एवं पदाधिकारी आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के सिलसिले में थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्हें एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से गुप्त सूचना मिली कि वे चणकपुर वेकोली चौकी के पास दो लोग देसी कट्टा लेकर होंडा कंपनी का निवो मोटरसाइकल से आये। तत्काल पुलिस ने उक्त स्थान पर जाकर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया। और उनकी तलाशी ली तो आरोपी श्रवण कुमार चणकपुर की तलाशी के पास 15000 रुपये कीमत का एक देशी कट्टा और 1000 रुपये के दो जिंदा कारतूस व आरोपी शुभम रमेश वरणकर चणकपुर यह होंडा कंपनी ड्रीम नीवो मोटरसायकल नंबर एमएच 40 एवी 8437 किंमत.60,000 रु. मौके से जब्ती कर पंचनामा की कार्यवाही पंचायत के समक्ष की। अपराध में कुल 76,000 का मुद्देमाल जब्त किया गया। सदर घटना की कामगिरी नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मुख्तार बांगवांन, खापरखेड़ा पुलिस निरीक्षक प्रवीण मुंडे के मार्गदर्शन में डी.बी. टीम के साहाय्यक पुलिस निरीक्षक दीपक कांकरेटवार, उमेश ठाकरे, आशीष भूरे, प्रदीप माने, शैलेश यादव, प्रमोद भोयर, राजू भोयर, मुकेश वाघड़े ने की। खापरखेड़ा थाने में अपराध नंबर 682/22 सेक्शन कलम 3/25 भारतीय हत्यारे कानुन के तहत अनुच्छेद सहकलम नुसार 135 मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *