चंद्रपुर में लॉटरी के नाम पर ग्राहकों से धोखाधड़ी

क्या आप लॉटरी खेलते है ?

अगर लॉटरी खेलते है तो जरूर देखे ये न्यूज़।।।।

चंद्रपुर शहर में खुलेआम चल रहा ऑनलाइन लॉटरी का अवैध कारभार इस और पुलिस प्रशासन नजरअंदाज करते हुवे दिखाई दे रही है। तो वही वहा अवैध मुर्गा बाजार, जुआ अड़ा चलाने की बात सामने आ रही है।
लॉटरी के नाम पर आप से हो रही है धोखा-धड़ी जी हां आप को बतादे की पिछले कुछ दिनों से चंद्रपुर में माफिया द्वारा चलाये जा रहा है अवैध लॉटरी का व्यवसाय जिसमे ग्राहकों को की यह माफिया लूट मचाते दिखाई दे रहे है। ग्राहकों को लॉटरी लगने के नाम पर पूरा पैसा अपनी जेब के अंदर करते हुवे दिखाई दे रहे है ।
कोयला सिटी से जाने जाने वाले चंद्रपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से अवैध तरीके से ऑनलाइन लॉटरी कुछ माफियों द्वारा चलाई जा रही हैं।
इसके चलते देश के राजस्व को चुना लगाया जा रहा है। शहर के भिवापुर, राजकला टॉकीज चौक, जटपुरा गेट जैसे रिहायसी इलाकों में खुले आम यह अवैध व्यवसाय चल रहा है। चौका देने वाली बात तो यह है कि पुलिस और स्थानिक प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं हैं । कुछ दिन पहले शहर में शराब बंदी हटाने से ढेरों शराब के अवैध धंदे में कमी आ गई। अवैध ऑनलाइन लॉटरी चलाने वाला गिरोह शहर भर सक्रीय नजर आ रहा है, सूत्रों के अनुसार इस इस गिरोह को चलाने वाले ने सिर्फ लॉटरी हि नहीं बल्की जुआ अड्डा. मुर्गा बाजार जैसे कामों लिप्त होने की जानकारी मिली है. जिससे पुरे चंद्रपुर में अवैध धंदे चलते दिखाई दे रहे है । मिली जानकारी के अनुसार यह अड्डे शहर की राजनैतिक पार्टी और प्रशासन की निगरानी में चल रहे है।
टैक्स चोरी रोकने और व्यापारियों को करों की दोहरी मार से बचाने के लिए जीएसटी लाया गया । एक राष्ट्र एक कर की अवधारणा पर काम करते हुए, देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद लगभग 500 टैक्सों को खत्म कर, सिर्फ एक टैक्स जीएसटी को लाया गया है। इसीलिए, इसे आजादी के बाद का भारत का सबसे बड़ा टैक्स सुधार कहा गया है। तो वही चंद्रपुर में चल रहे इस अवैध लॉटरी सेंटर की वजह से राज्य शासन की तिजोरी को कई अवैध धंदे वाले चुना लगाते हुवे दिखाई दे रहे है । क्या इस और प्रशासन का ध्या है ,या ये जानते हुवे इस और अनदेखा कर रहा है , यह सवाल सामने आ रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *