लाखनी:
राकांपा की ओर से सांसद प्रफुल्ल पटेल की उपस्थिति में कच्छी मेमन हॉल में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा सुझाए गए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. सांसद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े ऐलान कर रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं, लोग महंगाई से जूझ रहे हैं, लेकिन सत्ता में आई सरकार के पास इसका कुछ नहीं है. महंगाई ने कमर तोड़ दी है. विकास की गति को धीमा कर दिया है। एनसीपी कार्यकर्ताओं को संक्रमण काल में लोगों की सुरक्षा के लिए काम करने का आहवान पटेल ने इस समय किया.
इस मौके पर राजेंद्रजी जैन, मधुकरजी कुकड़े, राजू करेमोर, धनंजय दलाल, सुनील फुंडे, दामाजी खंडैत, रामलाल चौधरी, सरिता मदनकर, बोधानंद गुरुजी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभा में सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में विश्वास करते हुए लाखनी तालुका के सुनील फुंडे, राजेश निर्वाण, राजेश निबेकर के मार्गदर्शन में राकांपा में शामिल हो गए।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu