घुग्घुस के ट्रैक्टर मालिकों ने सोमवार शाम करीब 4 बजे घुग्घुस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चंद्रपुर राजस्व विभाग द्वारा जब्त किए गए रेत ट्रैक्टरों को छोड़ने की मांग की.
कुछ माह पूर्व राजस्व विभाग व पुलिस विभाग ने वर्धा नदी पर घुघूस में रेत के टीलों पर छापेमारी कर 24 बालू ट्रैक्टर जब्त किए थे।
और यह भी मांग की गई है कि सरकार वर्धा नदी के रेत घाट की नीलामी करे जो तीन साल से नीलाम नहीं हुआ है।
कोरोना महामारी में ट्रैक्टर मालिकों, चालकों और श्रमिकों और उनके परिवारों पर अकाल ला दिया है। इसलिए ट्रैक्टर मालिकों ने प्रेस वार्ता कर मांग की है कि जब्त किए गए ट्रैक्टरों को राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाए.