घर बैठे आॅनलाइन पैसे कमाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी

नागपुर। (नामेस)।
घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से करीब 3,00,000 की धोखाधड़ी किए जाने का एक मामला सामने आया है। जरीपटका पुलिस थाना अंतर्गत सामने आए इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरीपटका परिसर के प्लॉट नंबर 1729, इंदिरा गांधी कॉलोनी निवासी फरियादी चमपूरण ममतानी (26) को 11 अगस्त 2021 के दरमियान एक अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर फरियादी को आॅनलाइन हर रोज पैसे कमाने का लालच देकर एक लिंक भेजा। इस लिंक में फरियादी ने अपने भाई, बहन व अपनी भाभी के बैंक खातों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की। उसके बाद फरियादी ने आय एम मॉल वॉलेट नामक आरोपी के बैंक खाते में 3 लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिए।आरोपी ने फरियादी को घर बैठे आॅनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर यह पैसे हासिल किए थे। परंतु फरियादी को जब कोई भी फायदा नहीं हुआ तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, परंतु आरोपी ने पैसे वापस करने से भी इनकार कर उसके साथ धोखाधड़ी की। फरियादी  ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 सह धारा 66(क),(ड) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *