घर की सफाई के दौरान एक कामवाली बाई उस वक्त सन्न रह गई, जब उसे दरवाजे की आड़ में एक सांप का बच्चा दिखाई दिया. घरवालों ने आननफानन में किसी तरह सांप को बाहर किया. लेकिन अगले ही पल घर की चौखट देखकर महिला और घरवालों की चीख निकल गई. देखते ही देखते वहां से एक-एक कर कई सांप निकलने लगे. मामला महाराष्ट्र के गोंदिया शहर का है. जहां एक घर से स्नैक कैचर ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 39 सांपों को पकड़ा. इसके बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. मकान, मालिक सीताराम शर्मा ने बताया, घर लगभग 20 साल पुराना है. दरवाजे की चौखट में दीमक लग गए थे. पिछले हफ्ते जब कामवाली बाई नाली की सफाई कर रही थी, तब उसकी नजर सांप के एक बच्चे पर पड़ी. उन्होंने बताया कि पहले तो हमने सपोले को घर से सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन इसी बीच चौखट की आड़ में कई और सांपों की मुंडी नजर आई.
ये देखकर घरवाले घबरा गए और फौरन स्नेक कैचर कॉल कर बुलाया. इसके बाद जब घर की चौखट और आंगन की टाइल्स को तोड़कर देखा गया, तो उसके अंदर एक कई सांप नजर आए. चार घंटे की मशक्कत के बाद सर्पमित्र ने 39 सापों के बच्चे को एक प्लास्टिक के डिब्बे में डाला और फिर उन्हें जंगल ले जाकर छोड़ दिया. स्नैक कैचर बंटी शर्मा ने बताया कि पकड़े गए सांप जहरीले नहीं थे. उनके मुताबिक, अंडों से बच्चों के निकलने के बाद नागिन अक्सर जगह को छोड़ देती है. उन्होंने बताया कि सांप के बच्चे चौखट की दरार में घुसकर छिपे हुए थे. उन्हें चिमटे की मदद से सुरक्षित निकाला गया. स्नैक कैचर ने बताया कि पकड़े गए सांपों की लंबाई 5 से 7 इंच के बीच रही होगी. इनका जन्म हफ्ते भर पहले ही हुआ होगा. सांपों को एक डिब्बे में डालकर पांगड़ी के पास जंगल में ले जाकर छोड़ा गया है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu