नागपुर। (नामेस)। घर के समीप स्थित मंदिर में घर का दरवाजा खुला छोड़कर दर्शन करने जाना एक परिवार को उस समय महंगा पड़ गया, जब अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लैपटॉप, नगदी समेत करीब 98,000 रुपयों का माल चुरा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचपावली पुलिस स्टेशन के तहत मस्कासाथ, लालगंज निवासी विशाल विजय कुमार मोदी (47) अपने घर के दरवाजे को खुला छोड़ कर परिवार सहित पास ही स्थित मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में प्रवेश कर घर के बेडरूम में रखे लैपटॉप, मोबाइल फोन, नगदी 18,000 मिलाकर करीब 98,000 रुपयों के माल को चुरा लिया।
जब वे मंदिर से दर्शन कर परिवार सहित घर लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ नजर आया। बेडरूम में रखा लैपटॉप और नगदी भी गायब मिली। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस से की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
चलती बस में चोरों ने उड़ाया
1.57 लाख का माल
नागपुर। (नामेस)। सीताबर्डी पुलिस स्टेशन अंतर्गत बस में बैठ कर नागपुर पहुंची महिला के पर्स से 1.57 लाख रुपयों के आभूषण चुरा लेने की एक घटना सामने आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काटोल निवासी फरियादी अमित रमेशचंद्र कोटेवार (41) बस से अपनी पत्नी के साथ नागपुर पहुँचे। नागपुर पहुँचने पर वह दोनों लोहा आॅयल के पास उतरे। बस से उतरने के बाद जब फरियादी की पत्नी ने अपने पर्स में रखे सोने व चांदी के आभूषण देखे तो वे गायब मिले। आभूषणों की कीमत 1लाख 57 हजार रुपये थी।
इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
चोरों ने घर में घुस कर उड़ाया 90 हजार का माल
नागपुर। पारडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरों ने घर की आलमारी में रखे आभूषणों व नगदी समेत करीब 90 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारडी परिसर के सोनबाजी नगर भंडारा रोड निवासी फरियादी सारिका रवि कन्हारे (26) ने आलमारी में सोने व चांदी के आभूषण व नगदी 50 हजार रखे थे। किंतु जब उसने आलमारी देखी तो सारा माल गायब नजर आया। इस घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।