ग्रोमोर कंपनी को लेकर कन्हान नप की मासिक सभा में भारी हंगामा

नगर परिषद कन्हान में बुधवार दोपहर 2 बजे होने वाली सर्वसाधारण सभा में ग्रोमोर वेंचर्स को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसमें मामला इतना बढ गया कि, कन्हान नगर परिषद के सत्ता एवं विपक्ष के सभी नगरसेवकों के द्वारा एक साथ मिलकर सर्वसाधारण सभा का बहिष्कार कर दिया गया. जिसकों लेकर कन्हान में एक नई चर्चा ने जन्म ले लिया हैं.
कन्हान नगर परिषद के अंर्तगत आने वाली विट्रिस कालिन कंपनी जो की हिंदुस्तान युनीलिव्हर के नाम से जानी जाती थी. इस कंपनी को कुछ माह पहले ग्रोमोर वेचर्स के द्वारा क्रय कर लिया गया. इसके बाद से ही कन्हान में कंपनी के पक्ष एवं विपक्ष तैयार हो गए. इस प्रकरण में जहां कन्हान नप कार्यालय के सामने भाजपा के पूर्व रामटेक विधायक डी. मल्लीकार्जुन रेड्डी सहित आंदोलन के संयोजक रिंकेश चवरे सहित व्यापारी, स्थानीय नगरसेवकों के द्वारा धरना प्रदर्शन आदि किया गया, तो वहीं पर इस प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय प्रशासकिय प्रकरण भी शुरू हो गया. इसी प्रकरण को लेकर कन्हान नप के द्वारा भी पिछली मिटिंग में ग्रोमोर कंपनी का मुद्दा रखा गया था, जिसमें 22 फरवरी की सर्वसाधारण सभा में चर्चा होना था, परंतु जैसे ही मिटिंग शुरू हुई,तो इतिवृत वाचन में ग्रोमोर कंपनी का मुद्दा ना होने से सभी पक्ष एवं विपक्ष के नगरसेवक भडक गए. इस प्रकरण में नगरसेवकों के द्वारा ग्रोमोर को लेकर चर्चा के अनुरोध को नगराध्यक्ष एवं नप मुख्याधिकारी के द्वारा ढुकरा देने के बाद ग्रोमोर का प्रकरण आने वाली मिटिंग में रखने की नप मुख्याधिकारी की बात को नगरसेवकों के द्वारा इंकार कर देने के बाद मामला और ज्यादा तनाव पूर्ण हो गया. लगभग आधे घंटे तक चले इस राजनितीक ड्रामें के बाद सभी नगरसेवक सभागृह से निकल गए. इस प्रकरण को लेकर कन्हान नप के नगरसेवक राजेश यादव ने इस प्रकरण में कहा कि, कन्हान नगर परिषद में हिटलर शाही चल रही हैं, जबकि कन्हान नप के सत्ता पक्ष नेता मनीष भिवगडे ने कहा कि,यह नगरसेवकों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा हैं, जबकि कन्हान नप विरोधी पक्ष नेता राजेंद्र शेंद्रे ने इस प्रकरण में कहा कि, कन्हान के नागरिकों के बीच में चर्चा हैं, कि कन्हान के नगरसेवक ग्रोमोर कंपनी प्रकरण में लिप्त हैं, परंतु इस सर्वसाधारण सभा के बाद नागरिक समझ जाएगें, कि कन्हान का असली विरोधी कौन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *