कामठी।
रनाला ग्राम पंचायत सरपंच सुवर्णा प्रशांत साबरे की अध्यक्षता में शनिवार को रुक्मिणी मंदिर सभागृह में आयोजित ग्राम सभा में विभिन्न मुद्दों के साथ महावीर नगर स्थित हवेली बार एंड रेस्टॉरेंट की अनुमति निरस्त किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सदस्यगण, गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ कर्मचारीगण मौजूद थे। ज्ञात हो कि रनाला पंचायत के महिलाओं ने ग्राम संरक्षण दल ( दारुबन्दी ) महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व कामठी नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष मायाताई चवरे के मार्गदर्शन में महावीर नगर, कलमना रोड पर खुले हवेली बीयर बार को हटाने की मांग कई माह से उठाई जा रही थी। जिस पर गुरुवार को रुक्मिणी मंदिर सभागृह में आयोजित महिला सभा मे भी सरपंच प्रशांत सुवर्णा साबरे की अध्यक्षता में पंचायत के नुमाइंदों ने महिला सभा में हवेली बियर बार हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया था। रनाला ग्राम पंचायत के सचिव राजू फरकाडे ने बताया कि रनाला ग्राम पंचायत अब राज्य उत्पादन शुल्क विभाग अधीक्षक समेत जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंडविकास अधिकारी से बीयर बार का हटाने का ग्राम सभा का पारित प्रस्ताव की प्रतिलिपि सादर कर हवेली बियर बार निरस्त करने की गुहार लगाएगी। महिलाओं का आरोप था कि महावीर नगर में हवेली बीयर बार खुलने से वहां पर नाबालिग बच्चे भी नशा करने पहुंच रहे हैं। वहीं, महिलाओं का रास्ते में चलना मुश्किल हो रहा है साथ ही शराबियों के हुड़दंग से गांव के लोगों को भी परेशानी हो रही है। महिलाओं ने चेतावनी दी थी कि यदि बीयर बार को हटाने की पहल नहीं की तो प्रताड़ित महिलाएं ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।