ग्रामीणों ने सड़क दुरुस्ती के लिए दिया अल्टीमेटम

गोंदिया।

तहसील से अति व्यस्त मार्गों में एक इरी से नवागांव खुर्द तथा नवरगांव कला से कामठा, इरी नवरगांव कला ओर इरी से अदानी यह मार्ग गड्ढों से छलनी हो गया है। जिससे इन मार्गों पर हर दिन दुर्घटना हो रही है। और अनेक लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। इस मार्ग की दुरुस्ती के लिए अनेक बार ज्ञापन दिए गए है। लेकिन अधिकारी सतत अनदेखी में लगे हुए हैं। उसे लेकर ग्रामीणों के ग्रह की प्रकाष्ठा हो गई है। वह दिवाली के पूर्व गड्ढों को नहीं बुलाया तो उन गड्ढों में सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारी को गड्ढों में बिठाया जाएगा, ऐसी चेतावनी आरी के सरपंच रवि तरोणे सहित ग्रामीणों ने दी है। जिले में रास्तों की पहली बार दयनीय अवस्था हो गई है। इसमें अधिकांश रास्ते गड्ढे में तब्दील है। जिससे नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इरी से नवरगांव खुर्द यह मार्ग अत्यंत आवागमन वाला है। कातुली, मोरवाही, कालीमाटी से आने वाले नागरिक इसी मार्ग से होकर गोदिया आते हैं। गोदिया रोजगार के लिए जाने वाले और शिक्षण के लिए विद्यार्थी इस मार्ग से जाते हैं। रात दिन इस मार्ग पर यातायात शुरू रहता है। लेकिन पिछले अनेक माहो से इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर गड्ढे हो गए हैं। इरी से नवागांव कला से कामठा यह मार्ग भी गड्ढों से दुर्घटना का कारण बन गया है। इस मार्ग पर अनेक छोटी बड़ी दुर्घटनाओं से अनेक लोग अपंग हो गए हैं। वहीं अनेक लोग लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ज्ञापन देकर हालात से अवगत करा चुके-

मार्ग की दुरुस्ती के लिए नागरिकों ने अनेकों बार सार्वजनिक बांधकाम विभाग को ज्ञापन देकर मांग की जर्जर हालात से अवगत कराया है। जबकि इस विभाग ने अब तक दुरुस्ती या निर्माण कार्य नहीं किया है। उससे नागरिकों के संयम का बांध टूट गया है। और प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए दिवाली के पूर्व गड्ढों को को ठीक नहीं किया गया तो इन गड्ढों में सीधे अधिकारियों को बिठाया जाएगा। ऐसी चेतावनी आरी के उपसरपंच रवि तरोणे, योगेश मेंढे, रामेश्वर चुटे, सतीश ब्राह्मणकर, चुन्नीलाल नागपुरे, तुलसीराम ठकरेले, दुर्गेश उपवंशी सहीत ग्रामीणों ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *