गौण खनिज पथकपर हमला करने वालो पर कार्रवाई की मांग

हिंगणघाट तालूका के शहालंगडी परिसर के वणा नदीपात्र के डंकीन के नजीक 1 फरवरी को गौण खनिज पथकपर हमला करने वाले आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग के लिए विदर्भ पटवारी संघ द्वारा उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने धरणे आंदोलन किया गया। इस दौरान उपविभागीय अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की गई की, शहालंगडी परिसर के वणा नदीपात्र के डंकीन के पास १ फेब्रुवारी को नायब तहसीलदार विजय पवार, तलाठी अंबादे व केंद्रे को रेत चोरीबाबत मिली सूचना पर कार्यवाही को गए तब रेतीघाट पर पाच ट्रॅक्टर ट्रॉलीसह रेत उत्खनन करते लोग दिखाई दिए। उन पर नियमानुसार कायदेशीर कार्रवाई करते समय सदर ट्रॅक्टर के चालक-मालक व मजुर आदियो ने पत्थर बाजी करके हमला किया। उस वक्त अधिकारी व तलाठी को वहा से जान बचाकर भागना पड़ा। कार्यकारी दंडाधिकारी / नायब तहसीलदार साथ में होने पर भी ऐसे होता हो तो सामान्य तलाठी / मंडळ अधिकारी / कोतवाल वरीष्ठ के आदेश को किसी भी संरक्षण के बिना काम को कैसे अंजाम दे सकते है। कभी भी मोटारसायकल से ऐसे कारवाही के लिए जाते समय उनके साथ क्या हो सकता है, इसकी कल्पना की जा सकती है। उक्त हमला सुबह हुआ था, यही प्रसंग अगर रात को होता तो उस अंधेरे में क्या करते। उन्हे जान भी नही बचाने का मौका मिलता। इसके पूर्व भी जिल्हे में कर्मचारियोपर ऐसे हमले हुए है। लेकिन संबधित आरोपी पर कठोर कारवाही ना होने से इन रेतीमाफीया का मनोबल बढ़ा है। जिस वजह से तलाठी संर्वग में डर व दहशत निर्माण हुई है। जिस वजह से विदर्भ पटवारी संघ उपविभाग शाखा हिंगणघाट तिव्र शब्द में इसका निषेध करती है। और आरोपीपर कठोर कारवाई की जाए ऐसी गुजारिश विदर्भ पटवारी संघ नागपुर उपविभाग शाखा हिंगणघाट के द्वारा की गई है। इस प्रसंग पर हिंगणघाट उपविभाग के तलाठी बड़ी संख्या में इस धरणे आंदोलन में सहभागी हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *