गोदिया।
2014 में भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे कमल फूल से गोंदिया विधानसभा का चुनाव लड़कर कुछ वोटों से हार खाने वाले आज के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल भाजपा से नाता तोड़कर नया राजनीतिक संगठन तैयार करेंगे ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. पर भाजपा द्वारा कोई बात नहीं बनते देखा कर अपनी एक स्वतंत्र विचारों वाली जनता की आवाज ‘जनता की पार्टी’ के नाम से पार्टी बनाकर जनता की सेवा में उतर कर खुद ही झंडा फहरा कर नए संगठन का आगमन गोंदिया की पावन भूमि पर उदय हो गया है.
उनके झंडे के नीचे भाजपा के अधिकांश वो चेहरे हैं, जो भाजपा से अलग होकर जनता की पार्टी के नाम से नए राजनीतिक संगठन से जुड़ चुके हैं. यह संगठन के उदय से गोंदिया की राजनीतिक में नया भूचाल मच गया है. हाल ही में चाबी संगठन में नहीं पार्टी के रूप में जनता की पार्टी के नाम झंडा गाड़ कर अपनी कार्यकारिणी गठित कर दी. जिससे राजनीति के दिग्गजों धुरंधर नेताओं का समावेश है. संगठन की घोषणा के दौरान जनता की पार्टी के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही दिया कि स्थानीय निकायों के चुनाव में हमें ताकत से खड़े होकर जीत का लक्ष्य तय करना है, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में जनता की पार्टी के उदय से आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद चुनाव के साथ ही सरकार क्षेत्र के चुनाव में मैं सभी पक्षों का राजनीतिक समीकरण बिगाड़ सकता है.