गोंदिया शहर को प्लास्टिक मुक्त करने व शहर की स्वच्छता हेतु मुबंई के एकसाथ फ़ाऊंडेशन द्वारा इस अभियान की शुरूवात की गई है। इस हेतु गोंदिया शिक्षण संस्था की अध्यक्षा वर्षा पटेल व पूर्णा पटेल गोंदिया शहर की स्वच्छता के लिये आगे आकर कार्य कर रही हैं, इसमें शहर का प्रत्येक नागरिक सहयोग करे व इस स्वछता के काम में सहभागी बने। इस स्वच्छता के उपक्रम बाबत वर्षा पटेल ने शहर के नागरिको से निवेदन कीया है। सुबह से एकसाथ फाउंडेशन दीपिका मिश्रा, निखिल जैन, गोंदिया नगर परिषद के सीईओ करण चव्हाण व नगरपरिषद के कर्मचारी, एन एम डी कालेज के एन एस एस के विद्यार्थी, गोंदिया में वर्षा पटेल के नेतृत्व में चल रहे संस्कृति मंडल की महिला बहनो ने मार्केट एरीया में स्टेडियम से दुर्गा चौक तक स्वछता व प्लास्टिक मुक्त गोंदिया के अभियान अंतर्गत सुबह जनजागरण व सफ़ाई का कार्य किया। इस स्वच्छता अभियान मे बिनाबेन पटेल, नेहा पटेल, कविता पटेल, निमिषा महेता, तृप्ती पटेल, अमी पटेल, महिमा मिश्रा, निता पंडित, निता त्रिवेदी, शीतल बेनर्जी, करूणा श्रीवास्तव, विनय पटेल, भगीरथ जीवनी, धर्मेश पटेल, उर्वील पटेल, भावेश जसानी, गोपेश बाजपेयी, शिवम अग्रवाल, अमोल बेलगे, प्रवीण सिंग व अन्य उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu