गणेशपेठ बस स्टैंड से गोंदिया के लिये एक कार में लिफ्ट लेकर निकले कपड़ा व्यापारी को उसके नाबालिग बेटे के साथ अज्ञात आरोपियों ने अगवा कर लूटपाट की थी और उन्हें बुटीबोरी के एक गांव में ले जाकर छोड़ दिया था। इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को फरियादी प्रवीण प्रभूदास बजाज (40) सिंधी कॉलोनी शंकर चौक गोंदिया निवासी अपने बेटे 14 वर्षीय आर्यन के साथ कपड़ों की खरीदारी करने के लिए नागपुर में आए थे। कपड़ों की खरीदारी करने के बाद वे वापिस गोंदिया जाने के लिए गणेश पेठ मध्यवर्ती बस स्टैंड पर गए थे परंतु उनके जाने तक गोंदिया जाने वाली बस निकल चुकी थी ,इतने ही समय में उनके पास एक अनजान व्यक्ति आया पर गोंदिया को जाने की बात कहकर उन्हें अपनी गाड़ी में चलने के लिए कहा, हालांकि तब गोंदिया जाने वाली बस के निकल जाने के कारण प्रवीण बजाज ने उसके साथ चलने की हामी भर दी। ये अनजान युवक उन दोनों को अपने साथ जाधव चौक लेकर आया और एक सफेद रंग की वैगनार गाड़ी (क्रमांक एमएच/27/डी. ए/0507) में बैठा दिया हालांकि इस गाड़ी में पहले से ही 2 लोग बैठे हुए थे। उसके बाद ये तीनों आरोपी पिता पुत्र को गोंदिया की तरफ ना ले जाते हुए बुटीबोरी के रास्ते हुडद गांव में एक वीरान खेत में लेकर गए थेऔर वहां पर छर्रे वाली बंदूक दिखाकर उनके पास के सोने के आभूषण मोबाइल फोन और नगदी 2500 रुपये सहित कुल 87,500 रुपये के माल को जबरदस्ती छीन कर पिता पुत्र को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर गणेश पेठ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 365 367, 392, 506 (ब)34 तथा सह कलम 3,25 और 135 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे जिसमें गाड़ी का नंबर ट्रेस हुआ था जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने गणेश पेठ पुलिस के साथ साथ मिलकर इन तीनों आरोपियों को ढूंढ निकाला और हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में योगेश शांताराम पालीनकर (27) चिराग सिटी अमरावती निवासी, आकाश उर्फ आदिनाथ आनंदा रावण कर (22) शिपना कॉलेज अमरावती निवासी और अजय मोहन नायडू 24 शिपना कॉलेज अमरावती निवासी का समावेश है। आरोपियों के पास से इस अपराध में उपयोग की गई वैगनआर कार सहित चोरी हुए सामान को भी जब्त किया है जिसे आरोपियों सहित आगे की कार्रवाई के लिए गणेश पेठ पुलिस के हवाले किया गया है।