गुरुवार को शहर में हुआ 3917 घरों का सर्वे

नागपुर। डेंग्यू प्रतिबंध योजना के अंतर्गत शहर में मनपा द्वारा ज़ोनल स्तर पर सर्वे शुरू किया है जिसके तहत गुरुवार को शहर में 3917 घरों का सर्वेक्षण किया गया। डेंग्यू प्रतिबंध अभियान के अंतर्गत मनपा के स्वास्थ्य टीमों द्वारा डेंगू रोगियों के निवास स्थान के निकटवर्ती परिसर में सर्वेक्षण कर आवश्यक योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है यह जानकारी मनपा अधिकारी डॉक्टर जास्मीन मुलाणी ने दी। गुरुवार को जोनल टीमों द्वारा 3917 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इनमें से 94 घर में डेंगू का लार्वा पाया गया। इसके अलावा बुखार के 4 मरीज़ मिले। मनपा टीमों द्वारा 29 कुलर्स खली किए गए। 322 कुलर्स में 1 प्रतिशत टेमिफॉस सोल्यूशन और 948 कुलर्स में 2 प्रतिशत डिफ्लूबेंझ्युरोम गोलियां डाली गई। इसी तरह 45 कुलर्स में गप्पी मछलियां डाली गई। डेंग्यू प्रतिबंधात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने घर में या अपने परिसर में कहीं भी पानी का जमावड़ा न हो यह सुनिश्चित करने की अपील मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने की है। डेंग्यू संबंधित यदि हलके लक्षण भी नज़र आए तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें, इस आशय का आवाहन मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *