गुंडा राज की वापसी चाहती है सपा

 नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर आज आरोप लगाया कि उसने कानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान शहर में दंगा भड़काने और भाजपा को बदनाम करने की साजिश रची थी. भाजपा के प्रवक्ता डॉ.संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कल मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद रैली को संबोधित किया था. जब मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ.उस वीडियो में भाजपा की एक कार थी. प्रवक्ता ने कहा कि नौबस्ता हमीरपुर रोड पर एक चौराहे पर हुई एक घटना में लाल टोपी पहने हुए सपा के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोककर उसे तोड़ दिया और उसमें आगजनी की कोशिश भी की. इस गाड़ी में जो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय सपा छात्र सभा के सचिव भी वहां मौजूद थे. उन्होंने बाद में पुलिस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच हुई तो पता चला कि ये गाड़ी भी भाजपा के कार्यकर्ता की नहीं बल्कि सपा छात्र सभा के दूसरे नेता अंकुर पटेल की गाड़ी थी. इस गाड़ी को भाजपा की गाड़ी के रूप में सजाया गया था. समाजवादी पार्टी किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी.

पार्टी से पांच कार्यकर्ता निष्कासित
मामले को बढ़ते देख समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के निर्देश पर पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह पांचों कार्यकर्ता चिन केसरवानी, अंकर पटेल, अंकेश यादव, सुकान्त शर्मा तथा सुशील राजपूत हैं. इससे पहले इन सबके करतूतों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *