कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने 7 मार्च तक मंगल कार्यालयों और लान्स में शादी-विवाह सहित सभी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले से लाकडाउन के बाद जैसे-जैसे शुरू हुए इस कारोबार पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे. लान्स और मंगल कार्यालयों के संचालकों ने कहा कि सरकार को एसटी और बाजारों की भीड़ नजर नहीं आ रही. केवल मंगल कार्यालयों पर पाबंदी लगाई जा रही है.
नागपुर मंगल कार्यालय व लान्स एसोसिएशन ने बताया कि सरकार ने 6 माह का मोरेटोरियम दिया लेकिन कर्ज पर ब्याज, बिजली बिल, कारपोरेशन टैक्स, कर्मचारियों का वेतन देना जारी रहा. संक्रमण का फैलाव कम होते तक पूरा सीजन निकल गया लेकिन सारी दीवार बनी रही.
बाईट
एसोसिएशन के विनोद कनकदेडी, अविनाश गांजरे और उत्कर्ष बाल्दे ने बताया कि मंगल कार्यालयों में कार्यक्रम रद्द होने के बाद काफी लोग घरों में ही आयोजन कर रहे हैं. घरों में ज्यादा जगह नहीं होती. ऐसे में वहां संक्रमण फैलने का खतरा ज्या रहेगा. प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए. जिस प्रकार सरकार अन्य स्थानों पर क्षमता का 50 प्रश या 200 में से जो कम हो उन आयोजनों को मंजूरी दे रही है. उसी तर्ज पर शादी और अन्य आयोजनों के लिए भी दी जानी चाहिए,