गरीबों का खुद के घर का सपना होगा पूरा

नागपुर। (नामेस)।

 शहर में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाने की घोषणा नागपुर के पालकमंत्री डॉ.नितीन राऊत ने की है.उत्तर नागपुर के नारी, वांजरा व कलमना के अलावा वर्धा मार्ग पर चिंचभुवन में जलकुंभ का उद्घाटन डॉ.राऊत के हाथों हुआ. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अविकसित भागों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस जलकुंभ के निर्माण पर सवा सात करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस जलकुंभ से एक लाख से अधिक लोगों को जलापूर्ति की जाएगी. इस जलकुंभ का निर्माणकार्य  जवाहरलाल नेहरू नागरी पुनर्निर्माण अभियान अंतर्गत नागपुर सुधार प्रन्यास किया गया है.  इस अवसर पर नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी,  मुख्य अभियंता लीना उपाध्ये और कार्यकारी अभियंता संजय पोहेकर उपस्थित थे. डॉ.राऊत ने कहा कि कलमना के साथ-साथ वांजरा व नारा में पानी की टंकी का लोकार्पण होने के साथ ही यहां के लोगों की पुरानी मांग पूरी हो गई है. इन तीनों टंकियों से प्रतिदिन 50 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जाएगी. यह भाग अविकसित है. अभी भी नागरिक सुविधाएं पूरी तरह  उपलब्ध नहीं हो पाई हैं. इस क्षेत्र के पार्षद व जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक कार्यों की मांग की गई थी. उनकी मांगे पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है. गरीबों को मकान देने का प्रस्ताव नासुप्र द्वारा पूर्ण किया जाएगा.  इसमे  गटर लाइन, लाइब्रेरी व उद्यानों का निर्माण किया जाएगा. उत्तर नागपुर में 2019-20 में करीब 30 से 35 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर किए गए हैं. 2020-21 इस वर्ष में कुल 85 करोड़ रुपए के कार्य को मंजूरी मिलने की जानकारी भी डॉ.राऊत ने दी है. इस अवसर पर राजेंद्र करवाडे, नागपुर शहर कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष रत्नाकर जयपुरकर, मूलचंद मेहर, हरीभाऊ किरपाने, पार्षद दिनेश यादव, पूर्व पार्षद सिंधु उईके, पप्पू यादव, नामदेवराव धोतरकर, जायदा अहमद खान, राजेश कोहाड, आसिफ पटेल, सुभाष मसराम, सुरेश आग्याशी, रवि कोटियाल, मन्सूर खान, मानवटकर,  रामाजी उईके, राकेश इखार और गौतम अंबादे उपस्थित थे.

अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगेंगे
नितिन राउत ने कहा कि राज्य के ऊर्जा मंत्री के नाते यहां का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी मुझ पर है. इस विभाग में बिजली की समस्याएं हल करने का हरसंभव प्रयत्न मैं लगातार कर रहा हूं. आने वाले समय में कलमना और सुगतनगर, सब स्टेशन और आंबेडकर उपकेंद्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर प्रस्तावित हैं. नए ट्रांसफार्मर और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के साथ ही 50 किमी. लंबाई की हाई वोल्टेज भूमिगत लाइन प्रस्तावित है. इस कामों की मंजूरी अंतिम चरण में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *